विशेष • सिरोही जिले भर के पत्रकारों का हुआ सम्मेलन
आबूरोड़, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
सिरोही जिले के आबूरोड़ तलहटी प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय संस्थान की दादी प्रकाशमणि की 15वीं पूण्य तिथि मनाई। कार्यक्रम को दीप प्रज्ववलित कर शुभारम्भ किया।दादी की पूण्य तिथि पर राजस्थान के सिरोही जिले और गुजरात के अंबाजी और पालनपुर के पत्रकारों ने सम्मेलन में भाग लिया। दादी की पूण्य तिथि के मौके सभी पत्रकारों का साफा और दुपट्टा पहना कर सम्मान सत्कार किया।
दादी प्रकाशमणि के जीवन में मीडिया की अहम भूमिका रही। दादी पत्रकारों को समय-समय पर संदेश देती थी उनके जीवन काल में पत्रकारों को साल में दो बार रूबरू हो कर पत्रकारों को सम्मानित करती रहती थी। दादी का पत्रकारों के प्रति गहरा प्रेम भाव था।
दादी प्रकाशमणि की पुण्य तिथि के कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय संस्था के बीके मुन्नीबेन, बीके शांतनुभाई, बीके के करुणाभाई, बीके कोमलभाई और बीके चंदाबेन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment