आहोर / जालोर
रिपोर्ट - मीठालाल सुथार
गौ वंश में फैली लंपी नाम की स्किन रोग बिमारी को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांव भोरड़ा मे गौ सेवा केंद्र व गोपाल गौशाला घाणा का मौका मुआयना कर पशु चिकित्सक दल द्वारा टीकाकरण करवाया एवं गौवंश को लंपी नाम की स्किन रोग से छुटकारा पाने हेतु ग्रामीणों व गौसेवकों से चर्चा कर चिकित्सक दल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं भोरड़ा में गौरक्षक युवा दल द्वारा गांव में किए गए वृक्षारोपण एवं गायों की सेवा का कार्य की सराहना की
इस दौरान भाजपा भाद्राजून मंडल अध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित, रूपाराम दर्जी, मंडल महामंत्री दिनेशसिंह, अमरसिंह तोड़मी, राणाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि बगदाराम , नारायण प्रजापत, भीमाराम चौधरी , उम्मेदाराम भजवाड, महावीरजैन, चेतनदास, अणदाराम बोका, मालाराम, जगदीश सैन, सुन्दरदास, मुकेशदास, जसराज सरगरा एवं पशु चिकित्सक दल सहित कई गौसेवक एवं गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment