आहोर अधिवक्ता भमर भादु ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर गो वंश में फैली लम्पी वायरस बीमारी को लेकर तथ्य प्रकट किए ओर समाधान की माँग की



आहोर / जालोर

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार 

आहोर (जालोर) उपखण्ड में गौवंश व अन्य जानवरो में फैली त्वचा रोग लम्पी बीमारी को को लेकर कुछ तथ्य आपके समक्ष रखे

        बीमारी की शुरूआत से अभी तक में रोकथाम हेतु किये प्रयास बहुत कम है हाल ही में 10 मे से 2 गाय संक्रमित हो रखी है व संक्रमण अत्यधिक तीव्र गति से फैल रहा है। जिसके रोकथाम के लिये अब क्षेत्र में महामारी घोषित कर विभागिय शक्तियों का अत्यधिक प्रयोग किया जाए।  उपखण्ड के ग्रामीण इलाको में अंध विश्वास होना सुना गया है जिससे गायों के इलाज के लिये गैर अधिकारिक तरीके से प्रयोग किया जा रहा है अतः समस्त गावों में भोपु बजाकर जागरूक व जन चेतना का प्रयास किया जाए। गायो के अंतिम संस्कार को लेकर पंचायत उपखण्ड व सामाजिक कार्यकर्ताओं को उचित धन व सहयोग प्रदान किया जाए।  गाय पारिस्थितिक तंत्र की व मारवाड आंचल के जीवन का मुख्य अंग है। इसके संरक्षण कि बिना मारवाड का जीवन अस्त व्यस्थ को जायेगा। अतः इसे आवश्यकतम् कार्य मानकर कार्यवाही करावें। विद्यालय में कार्यरत स्काउट / गाईड व महाविद्यालय स्तर पर एनएसएस के छात्रो को फ्रंट वॉरियर की तरह प्रस्तुत करावाया जाए। 

       मांगो को त्वरित निस्तांरण किया जाए उपरोक्त समस्याओं का सात दिन में निस्तारण ना होने पर आंशिक धरना उपखण्ड में प्रस्तुत किया। इस दौरान अधिवक्ता विक्रम सिंह राज पूरोहित , विधिक सहायक श्रवण आहोर और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment