गांव बाला मे हनुमान जी मन्दिर में सुन्दरकाण्ड पाठ का किया आयोजन

 


बाला - वीर हनुमान बगेची बाला मे शनिवार अमावस्या के दिन दिनभर श्री राम सुन्दरकाण्ड सेवा समिति रानी की टीम व सुन्दरकाण्ड वाचक दिलीप वैष्णव, रामचंद्र वैष्णव, रोहित वैष्णव, मदनलाल वैष्णव द्वारा आरती कर मंत्रोच्चारण कर 165 वां भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ, संगीत, रामायण की चौपाई का आयोजन किया



 जिसमे जिसमे बाला ग्राम के अलावा आसपास गांवो के सैकडो महिलाओ एवं पुरूषो तथा भक्तो सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने बढकर हिस्सा लिया गया एवं श्रोताओ ने कथा का आनंद लिया गया ईस मौके पर गंगासिंह जोधा, हडमतसिंह जोधा, गोप सिंह, सांवल सिंह, मीठालाल सेन, पेमा राम लौहार, नरसिंग दान, परखा राम चौ़धरी, रामा राम, मादाराम , मोरध्वजसिंह, मोडामीण मीणा, चुन्नीलाल चौधरी, सहित सैकडो भक्त उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment