आहोर /जालोर
रिपोर्ट - मीठालाल सुथार
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत भोरडा में 29 अगस्त से खेलों का हुआ आगाज
उद्घाटन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं खेल ध्वज का ध्वजारोहण कर किया उद्घाटन यह प्रतियोगिता 4 दिन चलेगी मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण प्रतियोगी को आगे लाने की अच्छी पहल है इसमें भोरडा ग्राम पंचायत में भोरडा ,नीलकंठ एवं बिजली की कबड्डी मे 3 टीम,वॉलीबॉल में 3 टीम,क्रिकेट में 7 टीमे भाग ले रही हैंयह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नेमाराम चौधरी तथा विद्यालय स्टाफ सुरेश कुमार , झुंझाराम,इंद्र , प्रवीण कुमार, शांतिलाल गर्ग, ताराराम,सुरेश कुमार, महेंद्र सिंह, रामसिह, ललीतदवे, सुमनचेतन,कुसुम लता गीतांजलि मैडम सहित समस्त भाग लेने वाले प्रतियोगी एवं ग्रामीण लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment