शिविर में सीखी विधाओं को जीवन में उतार कर जीवन को सुव्यवस्थित बनाएं



करौली 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में दिनांक 27 अगस्त से प्रारंभ किए गए एसटीसी छात्रा अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने शिविर का ध्वज फ हराकर उद्घाटन किया

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 27अगस्त से 2 सितंबर तक जिला स्काउट गाइड भवन मैं आयोजित किए जा रहे एसटीसी छात्र अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप शिविर जोकि स्काउट गाइड भवन में आयोजित किया जा रहा है मैं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने कहा की स्काउट गाइड गतिविधि के माध्यम से बालक बालिकाओं में शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं चारित्रिक विकास होता है जिससे वह देश के लिए उपयोगी नागरिक बनते हैं उन्होंने छात्रा अध्यापिका  से कहा कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें अपने माता-पिता सास-ससुर की सेवा के लिए तत्पर रहें और अपने आप को सुदृढ़ बनाए उन्होंने कहा की हम अपने घर के वातावरण को अच्छा बनाने का प्रयास करें हमारे माता पिता को वृद्ध आश्रम मैं रखने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि हम भी कभी वृद्ध होंगे उन्होंने इस अवसर पर जिले के समस्त संस्था प्रधानों से अपने-अपने विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड गतिविधि के सक्रियता पूर्वक संचालन पर जोर दिया उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा 63 साल के बाद राजस्थान में जंबूरी आयोजन की स्वीकृति प्रदान की है और उसके लिए आवश्यक बजट प्रावधान भी की है जंबूरी में अधिक अधिक बच्चों को भाग लेकर हमारे अन्य राज्यों के बच्चे एवं अन्य राष्ट्रों के बच्चों के साथ शिविर करने का अवसर प्राप्त करना चाहिए

इससे पूर्व शिविर संचालक हीरालाल रावत ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में 50 छात्र अध्यापिका है भाग ले रही हैं

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के शिविर में पहुंचने पर छात्र अध्यापिका ओ द्वारा ट्रेनिंग काउंसलर और भगवान सिंह भंडारी एवं उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया इस अवसर पर गाइडर मिथिलेश चतुर्वेदी ने संभागीय को नियम प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी प्रदान की

इस अवसर पर राज्य पुरस्कार रोवर मदन गोपाल शर्मा श्यामू सेन हर्ष पुनीत रेंजर खुशबू सैनी आरती माली राष्ट्रपति रोवर मान प्रकाश शर्मा धर्मराज गुर्जर आदि उपस्थित थे


रिपोर्ट/ वीरेंद्र गुर्जर करौली

No comments:

Post a Comment