हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब के कुल 1073 कार्टुन बरामद।
परिवहन में प्रयुक्त वाहन कन्टेनर को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ममता गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबन्धित अपराधों तथा गुजरात राज्य में अवैध शराब तस्करों व मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, श्री अमरसिंह चंपावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ सिरोही व श्री योगेशकुमार शर्मा वृताधिकारी वृक्ष आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में एवं श्री सुजानाराम उ.नि.पु. धानाधिकारी पुलिस पाना रौको आनुरोद के नेतृत्व में श्री मंशाराम स.उ.नि.पु. मय जाब्ता द्वारा गुजरात राज्य में तस्करी हेतु ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरे कन्टेनर को बना कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया है।
घटना दिनांक 30.08.2022 को रात्रि में पुलिस चौकी मावत पर दौराने नाकाबंदी खास मुखबिर सूचना अनुसार आबूरोड की तरफ से गुजरात की तरफ जा रहा कन्टेनर ट्रक नम्बर HR-55-W-2160 को रुकवाने का ईशारा किया तो कन्टेनर के चालक ने कन्टेनर को खारा रोड गौशाला की तरफ लेकर भागने लगा जिसका पीछा कर कन्टेनर को रुकवाकर पीछे भरे हुए भाग में चैक किया गया वो कन्टेर ट्रक में काले रंग के प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब के विभिन्न बाँटों के कुल 1073 शराब से भरी हुई पेटियां पाये जाने पर अवैध शराब व कन्टेनर है।
गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्रसिंह उर्फ मोहिन्दसिंह पुत्र हरसालसिंह उर्फ रसलसिंह जाति राजपुत उम्र 46 साल पेशा चालक निवासी गली नं. 04 प्राईमरी स्कूल के पास महचक फतेहपुर, पुलिस थाना आर.एम पूरा जिला जम्मू (जम्मू एण्ड कश्मीर) निवासी पाया गया है


No comments:
Post a Comment