आहोर जालोर
रिपोर्ट -मीठालाल सुथार
भाद्राजून तहसील में किसानों द्बारा फसलों के नुकसान व खराबा के लिए राज्य पाल के नाम भाद्राजून तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया,फसलों के नुकसान पर बाजरा एवं मूंग की फसलो के लिए बीमा कंपनी द्बारा जो किसानों ने फसलों के बीमा किया था उसके भुगतान के लिए कंपनी को सरकार आदेश देकर किसानों के फसलों का बीमा भुगतान किया जाय तथा सरकार द्बारा बाजरे का बीज घटीया किस्म के देने से बाजरे की फसल पूरी तरह से काली पड गयी जो किसी काम की नही रही इस बाबत में किसानों ने भाद्राजून तहसील के सभी किसानों ने राज्य पाल नाम ज्ञापन दिया गया।इस मौके पर पूर्व प्रधान नैणसिंह राजपुरोहित भाजपा महामंत्री दिनेशसिंह राठौड़ जीवनसिंह आकोरा पादर रतनसिंह गुमानसिंह गणपतसिंह खीमसिंह मानसिंह रणजीतसिंह विजयसिंह छैलसिंह भवानी सिंह नारायण लाल बाबुसिंह जबरसिंह रुपसिंह पुखराज आदि किसान उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment