आबादी भूमि का ड्रोन से किया सर्वे



संवाददाता

----------------------------------------------------------------

भाद्राजून / जालोर

निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाणा की मुख्य आबादी का बुधवार को भू स्वामित्व योजना के तहत भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग की टीम ने आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वे किया गया। सरपंच कानाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार हंस, की उपस्थिति  एवं पटवारी बुधाराम विश्नोई के निर्देशन में सर्वेयर टीम के राज मीणा, नरेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश मीणा, गिरधारी लाल यादव, ने मुख्य आबादी का ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। इससे पूर्व ग्राम की आबादी भूमी में सफेद पाउडर डालकर रेखांकित किया गया।  



इस अवसर पर पंचायत सहायक गुलाब सरगरा, निंबाराम, पंकज दवे, उपसरपंच तगसिंह, वार्ड पंच परबतसिंह,जालमसिंह,भंवरसिहं राजपुरोहित, दिनेश कुमार,लक्ष्मण मेघवाल, सुरेश कुमार,भगाराम गर्ग,भैराराम मीणा,रणछोड़राम जाट, इमित्र संचालक किशोर कुमार सरगरा, स्थानीय समाज सेवी विरमराम मीणा,कैलाश सिंह राजपुरोहित,विष्णु सरगरा, जीवाराम पटेल,भंवरसिह गौड़, खेतसिह, शेरूखाँन,खेताराम मीणा,चेनाराम मेघवाल,महेन्द्र गर्ग,केसाराम मेघवाल, हीराराम सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment