सरुपगंज कस्बे में देर रात्रि तक गरबा नृत्य आयोजित
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे समेत आस-पास के गांवों में मां अम्बे माताजी के गरबों की धुन मची हुई है। वही कस्बे में जगह-जगह माताजी के गरबे खेले जा रहे है। सरुपगंज कस्बे के शीतला माताजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोहरदास वैष्णव और श्री अम्बे माताजी सेवा संस्थान गरबा कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ने जानकारी दी कि माताजी के प्रांगण में गरबा नृत्य आयोजित हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि सर्वप्रथम अम्बे माताजी की पूजा-पाठ और माताजी की आरती की जाती है। वही गरबों में गायकार हिम्मतनगर की आर्केस्टार पार्टी के द्वारा एक से बढ़कर एक गरबे गाये जा रहे है। गरबा नृत्य में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सजधज कर माताजी के गरबों का आनन्द ले रहे है। सरुपगंज कस्बे में बाहर से गरबे देखने और खेलने के लिए भारी भीड़ रहती है। कस्बे में शीतला माता मंदिर, मेन बाजार, मीनावास, इंद्रा कॉलोनी, भटवाड़ा समेत भावरी, आदर्श, बनास, काछोली, रोहिड़ा, वासा, नितोड़ा समेत काफी संख्या लोग गरबों का आनन्द ले रहे है।

No comments:
Post a Comment