माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के तत्वधान में /31 अक्टूबर को जोधपुर से जसोल नवमी पैदल यात्रा संघ रवाना होगा,



RTS NEWS

JODHPUR

सूर्य नगरी जोधपुर में  माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के तत्वधान में हर साल माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के द्वारा जोधपुर से जसोल पैदल यात्रा संघ निकाला जाता है जिसमें इस वर्ष भी 31 अक्टूबर के दिन जोधपुर से जसोल नवमा पैदल यात्रा संघ रवाना होगा, 



जिस को ध्यान में रखते हुए माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह जी ने अपने मंडल के कार्यकर्ता सहित गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी के पास दांता पहुंचकर माजीसा भटियाणी के मंदिर में संघ की पहली पत्रिका माजीसा के चरणों में समर्पित करके और यह संघ सुख शांति पूर्वक संपन्न हो ऐसी माजीसा से प्रार्थना की और साथ ही दांता स्टेट दरबार महाराजा साहेब  श्री परमवीर सिंह जी परमार व  माजीसा मंदिर के गादीपति श्री प्रभु सिंह जी के हाथ में भी संघ की पत्रिका देखकर और संग में आने का आमंत्रण दिया 



उसके बाद शक्ति पीठ अंबाजी में माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की  इस शुभ अवसर पर माजीसा भक्त मंडल जोधाणा के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जी साथीन ,अशोक सैन, बालकिशन सैन,राजू जी दैया, भैराराम सैन आयुष छंगाणी,सुरेश जोशी वगेरे सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे

No comments:

Post a Comment