अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त एक मुजरिम को किया गिरफ्तार



RTS NEWS

PALI 

ममता गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों तथा गुजरात राज्य में अवैध शराब तस्करी मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही योगेश शर्मा आईपीएस अधिकारी आबू पर्वत के निकट सुपरविजन में हरचंद राम निरीक्षक पुलिस थाना अधिकारी रीको आबूरोड के नेतृत्व में सूजाराम उनिपु मय जाब्ता द्वारा गुजरात राज्य मैं हरियाणा निर्मित शराब तस्करी करने पर एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब भरा हुआ को जप्त कर एक अभियुक्त उन्दरा निवासी धनाराम पुत्र हमीरा राम देवासी को गिरफ्तार किया गया घटना दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की आईसर ट्रक जो स्वरूपगंज से पालनपुर गुजरात की तरफ जा रहा था ट्रक पर तिरपाल ढका हुआ था 



जिसमें प्लास्टिक के रंग-बिरंगे कट्टों में सरसों के भूसे के गिठो से भरा हुआ था कटटों के नीचे भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात राज्य में निकलने वाला है मुखबिर की इतला पर थाने के सामने पालनपुर की तरफ जाने वाले हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर इतलानुसार आईसर ट्रक नंबर HR 62 8874 को रुकवा कर चेक किया गया तो आईसर ट्रक में रंग के प्लास्टिक के तिरपाल के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के कुल 408 शराब से भरी हुई पेटीयां पाई गई जिस पर चालक को गिरफ्तार किया गया तथा पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को आईसर ट्रक को जप्त किया अवैध शराब को गुजरात राज्य में तस्करी करने पर लगातार कार्यवाही जारी हैं तस्करी पर अंकुश लगाया जा रहा है जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 60 लाख बताई जा रही है

No comments:

Post a Comment