विदाई समारोह में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्टर - कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाणा/ बाडमेर
कस्बे में सोमवार को उपखंड कार्यलय में विदाई समारोह का आयोजन कर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, स्टाफ व शुभ चिंतको ने सॉल, माला व साफा पहनाकर चौहान का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान चौहान ने क्षेत्र में बिताए अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान की सराहना करते हुए कहा कि वे कार्य के प्रति जागरूक अधिकारी हैं,उन्होंने दो साल के कार्यकाल में पूरी जिम्मेदारी, दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा से काम किया। कोरोना काल में भी वे सक्रिय रही। सिवाना की जनता की बातों को उन्होंने हमेशा गंभीरता से सुना और समझा। अपने कार्यकाल के दौरान नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित करने वे पूरी इमानदारी के साथ सजग और समर्पित रही। इस दौरान स्टाफ ने भी चौहान के साथ बिताए अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किए और उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कहा कि यहां मुझे काफी कुछ सीखने समझने को मिला। यहां के जनप्रतिनिधि, स्टाफ व यहां की जनता काफी अच्छी, सक्रिय और व्यवहारिक है, सभी का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होने कहा यहां से मिले अनुभव का लाभ निश्चित ही आगे काम आएगा।


No comments:
Post a Comment