क्षत्रिय खटीक युवा सेवा समिति, अहमदाबाद ने शिक्षा नीति पर चर्चा की



RTS NEWS

रिपोर्टर - अशोकुमार चंदेल

समाज में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए क्षत्रिय खटीक युवा सेवा समिति, अहमदाबाद द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंजाब के मुख्य अतिथि श्री नरेश कुमार चावला, श्री प्यारेसिंहजी, एस.सी. विंग्स के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी, जवाहरलाल जी को समाज में इस शिक्षा पर विशेष सलाह के साथ शिक्षा और रोजगार के स्तर को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियाँ तैयार की गईं। कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत समाज के प्रमुख नेताओं श्री रमेशभाई बोलीवाल, अशोक कुमार चंदेल, भूपेंद्रभाई खिंची, हितेश बोलीवाल, अरविंदभाई धाबरडे आदि ने किया

No comments:

Post a Comment