रिपोर्टर - कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना / बाडमेर
RTS NEWS
सिवाना कस्बे के आयुर्वेदिक औषधालय में आरोग्य सप्ताह कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन प्रभारी डॉ. कविता राजपुरोहित के निर्देशन में किया गया। कंपाउंडर नरपत खान ने बताया कि आरोग्य सप्ताह में आज की भाग दौड़ की लाइफ स्टाइल में अपने आप को कैसे स्वस्थ रखे, खान -पान ,आहार विहार के साथ बच्चो और वरिष्ठ नागरिको को स्वास्थ्य संबधी जानकारी सहित तुलसी गिलोय युक्त काढ़ा वितरण किया जायेगा ।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में परिचारक राकेश कुमार भाटी,मानव सेवा संस्थान बाड़मेर जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह राजपुरोहित, भगाराम मेघवाल राष्ट्रिय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस बिग्रेड , शिक्षक लालाराम चौधरी,तेजाराम माली,मूलसिंह, देवीलाल, युसूफ खान पठान, नियामत अली, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment