रिपोर्ट - दिनेश लखारा
भाद्रजुन/जालोर
बाला गांव में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भवानी फ्रेंड ग्रुप बाला द्वारा एक शाम धुम्बड़ा माताजी के नाम धुम्बड़ा मंहत राजभारती महाराज व मंहत उमाकांत गिरी महाराज मठ खंड़प (बाडमेर) के सानिध्य मे तथा मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित आहोर तथा ठाकुर गोरधनसिंह जोधा बाला की अध्यक्षता मे अतिथियों व भामाशाहों का माला-साफा तथा शाँल से ढोल-ढमाके साथ बहुमान कर भजन गायक कलाकार नरसिंह राजपुरोहित व जेठुदास वैष्णव व सुरेश बाला द्वारा गणपति वंदना से विभिन्न भजन - माताजी व गरबो तथा भजनो की प्रस्तुतियां दी गयी जिसमे नृत्य कलाकारो द्वारा नृत्यप्रस्तुत तथा विभिन्न झांकियां माताजी, भैरुजी की प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया रात भर विभिन्न भजनो की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी
श्रोताएं झुम उठे व दर्शकों ने भजनो का आंनद उठाया तथा मंच संचालन ब्रजपाल सिंह जोधा ने किया तथा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधायक मद से आठ लाख की लागत से बजट देकर बाला मे प्रजापत सभा भवन का शिलान्यास कर भजन संध्या के कार्यक्रम मे शिरकत की एवं उदबोधन दिया गया जिसमे विधायक फंड से किये विकास कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत किया एवं बाला से भोरड़ा तक डामरीकरण सड़क की घोषणाएं की गयी तथा कोरोना काल तथा लम्पी स्कीन डिजिज ग्रस्त गायो की दवाई से व आयुर्वेदिक जडी बुटी युक्त लड्डू खिलाकर सेवा करने वाले डां.सदीप कुमार सहित कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवको तथा भामाशाहों का एवं भजन संध्या मे भी सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया एवं जिला भाजपा महामंत्री हरीश राणावत ने ग्रामीणों के कुछ सदस्यों को भाजपा का दुपटा व माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई व धन्यवाद ज्ञापित दीया तथा ग्रामीणों ने गर्म जोशी के साथ विधायक महोदय का करतल ध्वनि से धन्यवाद दिया गया ईस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया,जिला महामंत्री हरीशजी राणावत,भाद्राजून भाजपा मँडल अध्यक्ष शैतानसिँह राजपुरोहित,भाद्राजून भाजयुमो मँडल अध्यक्ष समन्दरसिंह कोराणा ,पँचायत समिति सदस्य पिँकीदेवी ,भवरानी सरपंच पीराराम देवासी,सरपंच प्रतिनिधि जोराराम मीणा बाला, ईश्वरसिंह मँडलावत भवरानी, भाजपा मंत्री जितेन्द्र दवे सराणा,भाद्राजून भाजपा मंत्री जगदीश सेन घाणा,आयुर्वेदिक डां.अखिलेश कुमार बाला, क.लिपिक सत्यप्रकाश कुमार सहित समस्त ग्रामीण मातृशक्ति मौजूद रहे ।


No comments:
Post a Comment