*वन्यजीव सप्ताह चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित का हुआ आयोजन*



पाली /रोहट

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार

वायद - मरुधर केसरी माध्यमिक विद्यालय वायद मे वन्यजीव सप्ताह एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय प्रशासन मदन सिंह एवं वन विभाग रोहट रेंजर जवानसिह, जयपालसिह, कुंदनसिह, गोवर्धनसिह, मोहनलाल, शेषाराम एवं कैलारा कुमार द्वारा वन्यजीवो पर चित्रकारी एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितिय एवं तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया



 एवं वन्य जीवो के प्रति जागरूकता का अच्छा संदेश दिया गया इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वायद के मेल नर्स कन्हैयालाल राणा तथा विद्यालय के विद्यार्थी सहित ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment