*गोपाल गौशाला घाणा के परम पूज्य महंत ,गौ भक्त शिरोमणि मुनी महाराज उर्फ सुआ बाई हुई देवलोक गमन*



भाद्राजून /जालोर

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार

भाद्राजून निकटवर्ती घाणा गाँव मे बनी हुई बेसहारा गायों के लिए  गौशाला में परम पूज्य महंत गौ भक्त शिरोमणि राधा स्वरूपा मुनी  महाराज उर्फ सुआ बाई का शनिवार को दोपहर 12:30 बजे नित्य नीकुज लीला प्रविष्टमय अपने गौलोक वैकुंठ वास गमन हो गया है।भक्तो के दर्शन के लिये पार्थिव शरीर को रखा गया है । मुनीमहाराज के गौलोक होने की खबर सुनते ही भक्तो में शोक की लहर सा गई। और आस पास के भक्तगण गौपाल गौशाला घाणा में पहुँचने लग गए थे यह संसार प्रकति के नियमों के अधीन है घाणा से बद्रीदास वैष्णव की जानकारी के अनुसार पूज्य श्री के दैहिक दर्शन एवं अग्नि संस्कार कार्यक्रम आज रविवार शरद पूर्णिमा को प्रातः 10:00 बजे गौपाल गौशाला घाणा रखा गया है

No comments:

Post a Comment