सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज में स्थित *ग्यारह गांव मारू प्रजापत धर्मशाला में श्री सरियादे युवा एकता मंच* के तत्वावधान में श्री सरियादे माताजी के मंदिर में आगामी *माह महीने की दूज 23 जनवरी 2023 श्री सरियादे माताजी सप्तम जयंती* मनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। *श्री सरियादे युवा एकता मंच के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत* के अनुसार बैठक की *अध्यक्ष लादूराम प्रजापत* की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सरियादे माताजी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। इसके लिए श्री सरियादे युवा एकता मंच के सभी कार्यकर्ताओं को जयंती के लिए अलग-अलग कार्य सौपे गए। माताजी की जयंती लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी है।
No comments:
Post a Comment