अहमदाबाद में खटीक समाज की नविन पहल समाज के अविवाहित युवक युवतियो का खटीक बाबा सेवा समिति के माध्यम से रजिस्ट्रेशन।

 RTS NEWS 



प्रदेश में खटीक समाज  भी अन्य समाजो के भाति समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं सामाजिक समस्या को लेकर जागरूक बन कर समाज के सभी लोगो के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है, समाज के सभी वर्गों के सामान विकास एवं शिक्षा को लेकर खटीक बाबा सेवा समिति के नाम से समिति का गठन किया गया, वर्तमान बेटियों की कमी कई समाजो के लिए भारी समस्या है और इस गंभीर समस्या को देखते हुए खटीक समाज  द्वारा अहमदाबाद में  खटीक बाबा सेवा समिति बैनर तले समाजहित में एक नविन मुहीम चालू की जिसमे समाज में अविवाहित युवक युवतियो जिनके रिश्ते नहीं हुए है उनका रजिस्ट्रेशन करने का कार्य हर रविवार को शाम 4:00 से 6:00 तक सिल्वर सिटी वस्त्राल अहमदाबाद निशुल्क रजिस्ट्रेशन का पुनीत कार्य किया जा रहा है यह रजिस्ट्रेशन खटीक बाबा सेवा समिति के वेबसाइट पर डाटा रखा जाएगा संस्था में भरतजी सांखला, गोविंदजी बागड़ी, महेशजी चावला सहित समाज के अन्य सभी वरिष्ठ समाज बंधुओ का पूरा   साथ और साकार मिल रहा है। 


रिपोर्टर अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:

Post a Comment