आज 10/1/2023 को श्री मेवाड़ क्षत्रिय कुमावत समाज सुरत गुज कि तरफ से सुरत के उत्राण विस्तार में आये हेप्पी क्रिकेट एकेडेमी गाउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में छ टीमो ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में मेहमान के रूप में गुजरात किक्रेट के रणजी प्लेयर श्री चिरागभाई गांधी, गुजरात किक्रेट के अंडर25 सिलेक्टर्स श्री मेहुल भाई पटेल,किक्रेट सपोर्टर श्री टीनाभाई पटेल व भाजपा वोड नं. 1 के पार्षद अजितभाई राजुभाई पटेल व वाड नं 1 भाजपा अध्यक्ष मुकेशभाई देसाई सुरत महानगर पालिका के स्लम व इम्प्रूवमेंट के चेरमेन दिनेशभाई राजपुरोहित व कतारगाम सोशियल मीडिया प्रभारी बजरंगसिंह राजपुरोहित समाजसेवी रतनभाई आहिर तथा गुर्जर देवसेना गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हरीश भाई व कुमावत समाज के समाजबंदूऔ का विशेष रूप से उपस्थिति रही इस प्रतियोगिता में फाइनल में चामुंडा क्लब जोलवा ओर ताणावटी रोयल्स के बिच मे मेच खेली गई जिस में चामुंडा कल्ब जोलवा विजेता व ताणावटी रोयल्स उपविजेता के रूप में फायनल तय हुआ कुमावत समाज कि तरफ से हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते जाते हैं, ओर आगे भी होते रहेंगे यह पुरी जानकारी देनेवाले वाले सुरत कुमावत समाज अध्यक्ष मुकेश एम कुमावत ने दि
संवाददाता अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:
Post a Comment