सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे के रोहिड़ा रोड़ स्थित श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना को सरकारी तीन बीघा आवंटित भूमि हुई है। जिस आवंटित भूमि पर मारू प्रजापत समाज छात्रावास के चार दिवारी के परकोटे का कार्य जोरो पर चल रहा है। रविवार को श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार के साथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास के नव निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन किया।
निर्माणाधीन कार्य के देख रेख के ठेकेदार विजयपालसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अध्यक्ष ने गहनता से तीन बीघा जमीन के परकोटे की दीवार और जमीन को समतलीकरण करने का मास्टर प्लान के साथ मारू प्रजापत छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर भूराराम, अचलाराम, नारायणलाल, रतनलाल, छोगालाल, मंछाराम, अमृतलाल, हेमन्त, भोमाराम, भेराराम, बाबूलाल समेत काफी संख्या में प्रजापत समाजबंधु मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment