रिपोर्टर -दिनेश लखारा
भाद्राजून निकटवर्ती सुगालिया जोधा ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजस्व गांव कोराणा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपयी की पुण्य तिथि पर सुभद्रा माता मंदिर कोराणा के मंदिर परिसर में श्रदांजली कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समंदरसिंह देवड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया गया । समंदर सिंह ने बताया की भारत रत्न अटलजी का देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके हम सभी ऋणी हैं । भाजपा युवा मोर्चा मंडल भाद्राजून के मीडिया प्रभारी भरत कोराणा ने सभी युवाओं से अटल जी के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया । इस मौके कांग्रेस सरकार द्वारा बार बार परीक्षा में बेरोजगारों को गुमराह करने करने पर विरोध किया तथा कहा की ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए । क्युकी बेरोजगारी दर तथा बेरोजगारी से आत्महत्या में राजस्थान प्रथम है जो शर्मनाक और गंभीर विषय है । समंदर सिंह ने युवाओं को बताया की कांग्रेस ने खोखले वादे कर किसानों को ठगा है । इस मौके घर घर महा जन संपर्क और मिस कॉल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अंत में अटल जी के जीवन दर्शन को युवाओं के साथ साझा किया गया । इस मौके पवन वैष्णव , प्रवीण नाथ , रवि शंकर , सुरेश , लक्ष्मणसिंह , किशोरनाथ , कैलाशनाथ , क्रिश , जगदीश देवासी , दिनेश चौधरी समेत सभी युवा मौजूद थे ।

No comments:
Post a Comment