पिण्डवाड़ा पंचायतीराज सेवा में लगभग 4 साल सेवा दी।

 पिण्डवाड़ा विकास अधिकारी विश्नोई का हुआ स्तानन्तरण




सरुपगंज, पिण्डवाड़ा

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

9414572186


सरुपगंज कस्बे के बालाजी भवन में पिण्डवाड़ा विकास अधिकारी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विदाई सम्मान समारोह में पिण्डवाड़ा विकास अधिकारी हनुवंत विश्नोई के स्तानन्तरण के उपलक्ष्य में पिण्डवाड़ा तहसील के प्रधान नितिन बंसल ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पिण्डवाड़ा तहसील के पंचायतीराज के सभी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत दी। विदाई समारोह के कार्यक्रम में पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल ने पिण्डवाड़ा विकास अधिकारी हनुवंत विश्नोई के सादगीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही पंचायतीराज में पिण्डवाड़ा तहसील में चार साल तक सेवा देने पर उनके कामों का बखान किया। तथा प्रधान ने सिरोही जिले की विश्वविख्यात ऐतिहासिक तलवार भेट की। वही सरल स्वभाव के पिण्डवाड़ा विकास अधिकारी विश्नोई ने सभी पिण्डवाड़ा तहसील के पंचायतीराज के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। विश्नोई का स्तानन्तरण राजस्थान के प्रतापनगर जिले में हुआ है। आगामी उनकी प्रतापनगर जिले में सेवा देंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन भुवनेश पुरोहित ने किया।

No comments:

Post a Comment