भाद्राजून/ जालौर
रिपोर्ट -मीठालाल सुथार
हर वर्ष की भाँति समदड़ी शहर मे भगवान विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव दिवस संत नरसिंहदास महाराज के सानिध्य मे मनाया गया , जिसमे सर्वप्रथम गाजे बाजे के साथ विश्वकर्मा मन्दिर से लेकर संत गोविंदराम महाराज की बगीची तक भव्य जुलूस एवं आरती का आयोजन किया गया । साथ ही समाज के लोगो ने सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ को समाज मे फैली कुरीतियो मिटाने एवं नशे की लत से दूर रहने की हिदायत दी गई एव मिल जूल कर रहने की सलाह दी गई ।

No comments:
Post a Comment