आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने कस्बे में रैली निकाली
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे में स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई। सरुपगंज कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में स्वामीजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ सरुपगंज कस्बे में स्वामी विवेकानन्द की झांकी के साथ रैली निकाली। रैली आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा रैली निकाली।
रैली आदर्श विद्यालय से शुरू हुई जो सरुपगंज कस्बे के सुभाष सर्किल, मेन बाजार, गरबा चौक, झंडा गली, होली चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर, पुलिस चौकी, रोहिड़ा रोड़ फाटकावा होते हुए रैली पुनः विद्यालय में जा कर विसर्जन हुई। रैली में सरुपगंज पुलिस थाने के जवान और कस्बे के स्थानीय लोग और आदर्श विद्या मंदिर का स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:
Post a Comment