आज खटीक समाज सूरत द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन राजस्थान के पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं वर्तमान में रामगंज मंडी कोटा के भाजपा विधायक श्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में समारोह का भव्य कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर कपासन विधानसभा से भाजपा नेता बाबूलाल खटीक द्वारा उनका स्वागत किया गया मुख्य भामाशाह बाबूलाल खटीक ने खटीक समाज के सभी कार्यकर्ताओं को मोमेंटो प्रदान कर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की साथ ही आम मेवाड़ खटीक समाज की महिला उपाध्यक्ष जया वीरवाल, लक्ष्मणजी बोलीवाल अहमदाबाद, आशीषजी चंदेल अहमदाबाद,उदयपुर से किशन लाल चौहान शारीरिक शिक्षक, घनश्याम चंदेल एडवोकेट विजय चौहान पूर्व चिकित्सक जगदीश चंदेल का भाषण युवा कार्यकर्ता मुकेश दायमा कैलाश चौहान कुणाल चावला एवं बौद्धिक भारत, आरटीएस टीवी न्यूज़ मीडिया परिवार से अशोककुमार चंदेल, प्रकाशजी चावला, धनराज चंदेल आदि लोग मौजूद रहे
श्याम जी सामरिया, उदयपुर खटीक समाज जिला अध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, दिनेश चावला, फतेहलाल चौहान मंच संचालन संपत उजाला आमेट ने किया इस अवसर पर दीनबंधु सेवा ट्रस्ट खटीक समाज के सभी कार्यकर्ताओं साथ ओर सयोग रहा एवं राजस्थान प्रवासी खटीक समाज, अहमदाबाद, बड़ौदा, गुजरात एवं महाराष्ट्र के सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए
यह प्रतियोगिता में रानडेर टीम विजेता रही
मैच का लाइव प्रसारण साईं फकीर ग्राउंड जिआव वडोद रोड मस्तान सूरत
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:
Post a Comment