सांसद दिया कुमारी के जन्मदिवस पर
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलों का बेदला व भाजपा नेता कुलदीप सिंह ताल, अजय सोनी देवगढ़ के तत्वाधान में राजसमंद सांसद दिया कुमारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांव बरार में नी शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का अयोजन हुआ जिसमे सेकडो की संख्या में उपचार हेतु रोगी पहुंचे शिविर में आंखो दांतो हड्डी त्वचा फिजीशन सहित कई प्रकार के रोगों के डॉक्टर उपस्थित रहें सांसद दिया कुमारी का उपरना व शोल ओडा कर स्वागत किया गया व कार्यकर्ताओं ने केक भी कटवाया इस अवसर पर सांसद दिया कुमारी ने आयोजको व क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विकाश की कोई कमी नही होगी आपने चुनाव में मत व आर्शीवाद देकर जिताया ये ऋण में चुका नही सकती
इस क्षेत्र के लिऐ मेने फोरलेन व ब्रॉडगेज लाइन की स्वीकृति करवाई व भविष्य में और भी विकाश कार्य करवाऊंगी । जल्दी ही देवगढ़ से ब्यावर की स्वीकृति भी होगी आलोचकों की झुटी आलोचना से घबराऊंगी नही व क्षेत्र का विकाश करती रहूंगी। कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा नेता अजय सोनी ने भी संबोधित किया अयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता को स्मृति चिन्ह भी सांसद द्वारा दिए गए उक्त शिविर में 827 रोगियों का पंजीयन होकर 48 रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन कर उदयपुर के लिए भेजा इस अवसर पर कुलदीप सिंह ताल, मोती सिंह रावत, रेखा सोनी, हुकम सिंह आपावत, गुलाब सिंह रावत ,ओम बंसल, कुलदीप सिंह पारडी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें । मंच संचालन वकील लादू नाथ योगी ने किया
संवाददाता: अशोककुमार आरटीएस न्यूज़ अमदाबाद


No comments:
Post a Comment