क्षत्रिय खटीक समाज मेवाड़ मंदारिया सेवा समिति की आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को समाज की वाड़ी पर प्रमुख श्री जमनादास चंदेलजी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी समिति के सदस्य मोहनलाल सुहील, बाबूभाई चावला, हेमचंद्रजी बोलीवाल, आशिषभाई चंदेल, नारायणभाई बोलिवाल, लक्ष्मणजी बोलीवाल, रमेशभाई बोलीवाल, लक्ष्मीनारायण जी आदि उपस्थित रहे इनके साथ समाज के युवा कार्यकर्ता अशोककुमार चंदेल, मनदीपभाई चावला, भगवतीलाल, किशनलाल,ने भी भाग लिया इस मीटिंग में कार्यकारिणी समिति ने आगामी होली स्नेह मिलन समारोह के आयोजन करने के बारे में विस्तार से चर्चा की और समाज के प्रबुद्ध जन अपने लड़के लड़की की शादी सामाजिक समूह विवाह में करना चाहते हैं तो समूह विवाह का आयोजन भी किया जायेगा कार्य के बारे में सभी ने अपना अपना मंतव्य रखा और भव्य कार्यक्रम करने पर सभी ने मंजूरी दी
संवादाता:अशोककुमार आरटीएस न्यूज अहमदाबाद

No comments:
Post a Comment