ग्राम पंचायत बग्गड मै पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेखा अजय सोनी देवगढ़ द्वारा किया गया। जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक समापन हुआ। इंडिया क्लब SR क्लब, को शहीद भगत सिंह क्लब ने जुतरा C कल्ब, राजीव गांधी क्लब को जुतरा A, ने बग्गड आर्मी कल्ब को वीर तेजा क्लब, ने धवाला क्लब ने गरतुंडो का ओडा क्लब, इंडिया क्लब ने वीर तेजा क्लब, को शहीद भगत सिंह क्लब ने बग्गड C क्लब, को धवाला खुर्द ने देवनारायण क्लब, को हराया फाइनल मैच में शहीद भगत सिंह क्लब ने रोमांचक मैच में इंडिया क्लब, को हराकर खिताब जीता।
रेखा सोनी द्वारा विजेता उपविजेता को खिताब दिए व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट दिए प्रतियोगिता मै बग्गड़ के युवा करणसिंह रावत द्वारा रेफरी की भूमिका निभाई गई इस दौरान महावीर सालवी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, वकील प्रकाशसिंह रावत, भगवानसिंह रावत पुर्व आर्मी, विपुलसिंह रावत, पुष्पेंद्रसिंह रावत, हिम्मतसिंह रावत, राजेंद्र नाथ, सुरेश सालवी, दिनेशसिंह रावत, भानुप्रतापसिंह रावत, देवेंद्रसिंह रावत, प्रदीपसिंह रावत, बलवीरसिंह रावत, अनोपसिंह रावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद


No comments:
Post a Comment