अस्पताल से सटे दर्जनों गांव के मरीज आते है इलाज के लिए
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
9414572186
सरुपगंज कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए। सरुपगंज के अस्पताल में एक डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे है। मरीज अपने इलाज को ठीक करने के लिए सरुपगंज सरकारी अस्पताल में आते है। वही मरीजों को देखने के लिये एक डॉक्टर है। इसी के साथ वरिष्ठ डॉक्टर रामलाल ने जानकारी दी कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरुपगंज में सात डॉक्टरों की पोस्ट है। लेकिन अस्पताल की हालत एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है। इसी को देखते हुए सरुपगंज के निकटवर्ती दर्जनों गांव लगते है। आप-पास गांवों के मरीज अपना इलाज करवाने के लिए सरुपगंज अस्पताल आते है। लेकिन डॉक्टरों की कमी से अस्पताल की खस्ता हाल मरीजो को झेलना पड़ रहा है। एक डक्टर के हवाले अस्पताल में मरीज सुबह जल्दी से लाइन में खड़े हो जाते है। लम्बी लम्बी लाइन लगती है।
मरीज अपने इलाज के लिए बारी आने के लिए डॉक्टर का इंतजार करते है। सरुपगंज कस्बे के सरकारी अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर रामलाल अपनी सेवा दे रहे है।



No comments:
Post a Comment